आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Akshay’s Bowling : अक्षय ने औसतन हर मैच में चार ओवर फेंककर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वे हैट्रिक भी ले चुके हैं। ओवरआल टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 46 विकेट झटके हैं। 29 साल के अक्षय कनेर्वार ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के 7 मैच में 28 ओवर गेंदबाजी की है।

यानी उन्हें हर मैच में 4 ओवर फेंकने का अवसर मिला है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 100 रन दिए हैं। इकोनॉमी 3।57 की है। यह टी20 के लिहाज से बेहतरीन है। 5 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 13 विकेट भी झटके हैं।

मणिपुर के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Akshay’s Bowling)

अक्षय कनेर्वार इससे पहले पिछले दिनों मणिपुर के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। उन्होंने 4 ओवर के कोटे में एक भी रन नहीं दिए और सभी 4 ओवर मेडन डाले। उन्होंने 2 विकेट भी झटके थे। उनके अलावा दुनिया का अन्य कोई गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर सका है।

उन्होंने पूरे टूनार्मेंट में किसी भी मैच में अब तक 30 रन खर्च नहीं किए हैं। उन्होंने मेघालय के खिलाफ सबसे अधिक 27 रन दिए थे। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 25 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

संघर्ष के बाद किया यहां तक सफर (Akshay’s Bowling)

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के अक्षय कनेर्वार का बचपन गरीबी में बीता। उनके पिता महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम में ड्राइवर थे। अक्षय ने 15 साल की उम्र में नागपुर के नवकेतन क्रिकेट क्लब से खेलना शुरू किया। यह क्लब विदर्भ को रणजी क्रिकेटर देने के लिए जाना जाता है। 2016 में उन्होंने झारखंड के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।

वे 15 मैच में 23 की औसत से 36 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 35 की औसत से 626 रन भी बनाए हैं। एक शतक और 2 अर्द्धशतक लगाया है। वे लिस्ट ए क्रिकेट में 50 विकेट लेने के अलावा 4 अर्द्धशतक भी जड़ चुके हैं।

(Akshay’s Bowling)

Also Read :Kisan Andolan चढ़ूनी ने किसान नेतृत्व पर उठाए सवाल कहा टूट रहा किसान आंदोलन

Connect Us : Twitter