Akshaya Tritiya On 30th April, आज समाज डिजिटल: अक्षय तृतीया इस बार 30 अप्रैल यानी अगले कल है। इस दिन अगर पूरे विश्वास और श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाए तो इसका फल कई गुना बढ़कर मिलता है। दरअसल, शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।

कुछ मूलांक के लोगों के लिए अक्षय तृतीय बेहद शुभ

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार कुछ मूलांक के लोगों के लिए इस बार अक्षय तृतीय बेहद शुभ रहने वाली है। इस मौके पर विधि विधान से पूजा-पाठ करने पर धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी। इस शुभ वस्तुएं खरीदने की भी मान्यता है। इससे जीवन में कभी पैसे की कमी नहीं होती। साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

मूलांक 1 वालों के लिए भाग्यशाली

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इस बार अक्षय तृतीया खास तौर पर उन लोगों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है जिनका मूलांक 1 है। यह मूलांक ऐसे लोगों का होता है जिनका जन्म किसी भी महीने की एक अथवा 10 और 19 अथवा 28 तारीख को हुआ हो।

जानें मूलांक 1 के लिए क्या हैं शुभ संकेत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म महीने की एक तारीख को हुआ है, उनके जीवन में किए जाने वाले प्रयासों को अक्षय तृतीया के दिन मनचाही कामयाबी मिल सकती है। आर्थिक स्थिति पहले के बजाय अच्छी होगी और किसी रुके काम में प्रगति के संकेत भी नजर आ रहे हैं।

28 तारीख को जन्मे लोगों के लिए यह शुभ संकेत

महीने की 28 तारीख को जिन लोगों का जन्म हुआ हो अक्षय तृतीय वाले दिन उनके लिए नया अवसर बन सकता है। साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है। इस दिन ऐसे लोग अहम फैसले ले सकते हैं और फैसला आपके पक्ष में जा सकता है।

19 तारीख को जन्मे लोगों के लिए यह शुभ संकेत

जिन लोगों का जन्मदिन 19 तारीख को आता है उनका मूलांक भी एक होता है। इनके करियर में पॉजिटिव चेंज हो सकते हैं। ऐसे लोगों की विदेश में नौकरी पाने की इच्छा पूरी हो सकती है। इसके अलावा भी उनके भाग्य में नई संभावनाएं बन सकती हैं।

10 तारीख को जन्मे लोगों के लिए शुभ संकेत

ज्योतिष के मुताबिक माह की 10 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 1 होता है। इन लोगों के घर में अक्षय तृतीय के दिन आर्थिक समृद्धि आ सकती है। कहीं अटका पैसा वापस मिल सकता है। साथ ही कार्यस्थल पर उन्नति के योग भी बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Dharam News: भगवान विष्णु को समर्पित है आमलकी एकादशी, आंवले के पेड़ की पूजा का है विशेष महत्व