- हम दो हमारे दो से ऊपर उठकर सोचें – प्रशान्त अग्रवाल
Aaj Samaj, (आज समाज),Akshaya Tritiya Festival, उदयपुर :
अक्षय तृतीया महोत्सव के अवसर पर नारायण सेवा संस्थान के सेवामहातीर्थ परिसर में ‘ अपनों से अपनी बात ‘ कार्यक्रम में दीन-दु:खी दिव्यांग और दानी जनों से सेवाभाव पर चर्चा हुई। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने कहां हम दो हमारे दो से ऊपर उठकर समाज के लिए सोचें। सेवा से बड़ी कोई चीज नहीं हो सकती। सच्चे मन से की गई सेवा कभी निष्फल नहीं होती।
सेवा केवल धन से नहीं होती बल्कि तन-मन से भी की जा सकती है । किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना, समस्याओं से घिरे व्यक्ति को सही सलाह देना भी सेवा है । ऋषि-मुनियों और शास्त्रों में अक्षय तृतीया की अपूर्व महिमा बताई गई है । आखातीज पर परोपकार के माध्यम से अक्षय पुण्य पाया जा सकता है । संस्थान भूखों को भोजन और दिव्यांगों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाकर उनके जीवन में अक्षय आनंद लाने का प्रयास कर रहा । इस दौरान रोगियों के परिजनों ने निःस्वार्थ सेवा का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें : Summer Glow: ऑयली व बेजान स्किन को कहें अलविदा अपनाएं ये 6 असरदार होममेड फेस पैक
यह भी पढ़ें :Bhadso Sugar Mill: 80 करोड़ के बकाया भुगतान के लिए किसानों की भादसों मिल प्रबंधन से तनातनी
Connect With Us: Twitter Facebook