Akshay Tritiya 2025: जानें कब है अक्षय तृतीया, तिथि की शुरुआत, समापन, पूजा का शुभ मुहूर्त

0
115
Akshay Tritiya 2025
Akshay Tritiya 2025: जानें कब है अक्षय तृतीया, तिथि की शुरुआत व समापन, पूजा का शुभ मुहूर्त

Akshay Tritiya Worship, आज समाज डिजिटल डेस्क: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया को अत्यंत पावन दिन माना गया है। अक्षय मतलब कभी न खत्म होने वाला। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन हवन, जप व दान-पुण्य और पवित्र नदियों या सरोवर में स्नान आदि करने से जीवन में कभी दुख नहीं आता। पूरी जिंदगी मनुष्य के घर में शांति बनी रहती है। मान्यता है कि इस दिन किए गए पुण्य कामों का अनंत फल मिलता है। यहां इस लेख के माध्यम में हम आपको अक्षय तृतीया के महत्व के अलावा शुभ मुहूर्त और इसकी पूजा विधि बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Chaitra Amavasya: आज रात इतने बजे से शुरू हो जाएगी अमावस्या, जरूर करें ये काम

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान 

अक्षय तृतीया विशेष तौर पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। ऐसा करने पर घर में सुखों का वास होता है और समृद्धि आती है। अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना भी शुभ माना जाता है, क्योंकि यह अच्छे भाग्य और समृद्धि का प्रतीक होता है। इस अवसर पर नए व्यवसाय, शादी-ब्याह व गृÞह प्रवेश आदि की शुरुआत भी बेहद शुभ मानी जाती है। नए कार्य करना भी शुभ माना जाता है। आने वाली अक्षय तृतीया तिथि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की क्षय तृतीया तिथि है।

  • तृतीया तिथि प्रारंभ: 29 अप्रैल 2025, सायं 5 बजकर 31 मिनट
  • तृतीया तिथि समाप्त: 30 अप्रैल 2025, दोपहर 2:12 मिनट पर।
  • उदयातिथि के अनुसार, पर्व 30 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा।
  • सुबह 5:41 मिनट से लेकर दोपहर 12:18 मिनट तक पूजा का शुभ समय।

ऐसे विधि-विधान से करें पूजा

  • ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करके साफ कपड़े पहनेंं। फिर व्रत का संकल्प लें।
  • घर के मंदिर में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की स्थापना करें।
  • दीपक जलाकर धूप, अक्षत, फूल, चंदन व नैवेद्य अर्पित करें।
  • इसके बाद भक्त विष्णु सहस्रनाम और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें।
  • पूजा के समापन के बाद प्रसाद ग्रहण करें और सभी को वितरित करें
  • जरूरतमंदों को लास्ट में वस्त्र, अन्न और जल आदि का दान करें।

नहीं होती पंचांग देखने की जरूरत, सोना खरीदना शुभ 

अक्षय तृतीया वाले दिन शुभ कार्य करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह तिथि स्वयं ही शुभ मानी जाती है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। इस मौके पर खरीदी चीजें अक्षय (कभी खत्म न होने वाली) कहलाती हैं। पंचांग बताया गया है कि अबकी 30 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 41 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक सोना खरीदने का शुभ समय रहेगा। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना न केवल आर्थिक उन्नति का प्रतीक है, बल्कि यह परिवार की खुशहाली व उज्ज्वल भविष्य का भी संकेत देता है।

ये भी पढ़ें : Mauni Amavasya पर महाकुंभ में स्नान व दान से मिलता है विशेष पुण्य फल, जानें इस मौके पर क्यों जरूरी हैं 5 डुबकी लगाना