Akshay reaches Supreme court guilty of Nirbhaya case: निर्भया कांड का एक दोषी अक्षय पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, दायर की पुनर्विचार याचिका

0
300

नई दिल्ली। आए दिन रेप और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। बलात्कार के मामलों को लेकर देश में उबाल है। हैदराबाद में वेटनरी डाक्टर युवती की हत्या के बाद उसे जला दिया गया था जिसके बाद लोगों में आक्रोश था। बाद में पुलिस रिमांड में ही उन चारों आरोपियों की मौत हो गई थी। तेलंगाना पुलिस उन्हें घटना स्थल पर सीन रीक्रियेट करने के लिए लेकर आई थी। हैदराबाद में हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद फिर से बलात्कारियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग उठने लगी। इस बीच निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी की मांग भी होने लगी। इस सब के बीच निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी अक्षय कुमार सिंह सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की। उसने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल की है। जबकि दूसरी ओर निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी तक पहुंचाने की तैयारियां तेज हो गई है।

खबर है कि बक्सर जेल को फांसी का फंदा बनाने का निर्देश दिया गया है। बिहार की बक्सर जेल को इस सप्ताह के अंत तक फांसी के 10 फंदे तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है। इस निर्देश के साथ ही बक्सर जेल में फांसी के फंदे बनाने का काम शुरू हो गया है। बक्सर जेल फांसी के फंदे बनाने में दक्षता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि संसद हमले के मामले में अफजल गुरु को मौत की सजा देने के लिए रस्सी के जिस फंदे का इस्तेमाल किया गया था, वह इसी जेल में तैयार किया गया था। बक्सर जेल अधीकक्ष विजय कुमार अरोड़ा ने बताया, हमें पिछले सप्ताह जेल निदेशालय से फांसी के 10 फंदे तैयार करने के निदेर्श मिले थे। हमें नहीं पता कि इनफंदों का इस्तेमाल कहां होगा। अभी तक चार से पांच फंदे बनकर तैयार हो गए हैं।