नई दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के ‘तेरी मिट्टी’ ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। यूट्यूब पर इस गाने ने अब तक 10 करोड़ व्यू का आंकड़ा पार कर लिया है। इस गीत के गायक बी प्रैक और संगीतकार अरको प्रावो मुखर्जी हैं। बी प्रैक ट्वीट करते हुए कहा कि ये मेरा पहला गाना है जिसने अब तक 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने सभी व्यूवर्स को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सबके इस प्यार और सम्मान के लिए हम सबका शुक्रिया अदा करतें है।
गाने के बारे में बताते हुए अरको ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि मुझे अपने देश की वीर जवानों को श्रद्धाजंलि देने का मौका मिला।
अरको ने कहा कि इस गाने में जान डालने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने बहुत सी फिल्मों का अध्यन किया
तब जाकर इस गाने को कंपोज किया।