Akshay Kumar’s 33rd list of Top 100 highest-grossing people: टॉप 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों की लिस्ट अक्षय कुमार का 33वां नंबर

0
408

बॉलीवुड। अमेरिकन मैगजीन फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों की लिस्ट जारी की थी जिसमें टॉप 100 में अक्षय कुमार का नंबर 33वां है। मैगजीन के अनुसार, अक्षय कुमार की कुल कमाई करीब 422 करोड़ रुपए यानी 65 मिलियन डॉलर रही। इस पर अक्षय ने कहा है कि मैने अभी तक पूरी खबर नहीं पड़ी है पर सुनकर अच्छा लगा लेकिन ये उनकी मेहनत की कमाई है जो उनके लिए बहुत मायने रखती है। उन्होंने इस कमाई के लिए बहुत ही मेहनत की है।