बॉलीवुड। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के पोस्टर जारी किए गए हैं। इनमें अक्ष्य अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अक्षय कुमार गुस्से में हैं और धनुष से निशाना साध रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में अक्षय डबल रोल में हैं।
मल्टीस्टारर इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, कृति सेनन, राणा दग्गुबाती, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे नजर आएंगे। इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।