गुस्से में बोली अक्षरा सिंह- प्रॉब्लम मुझमें, नहीं तुझमें Akshara Singh Said In Anger

0
722
Akshara Singh Said In Anger
Akshara Singh Said In Anger

Akshara Singh Said In Anger

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Akshara Singh Said In Anger : भोजपुरी सिनेमा की क्वीन अक्षरा सिंह अपनी तस्वीरों से फैंस की धड़कनें बढ़ाने के लिए मशहूर है। अक्षरा ने नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह गुस्से में दिख रही है। एक्ट्रेस का ये रील वीडियो है और इसमें वो कह रही है प्रॉब्लम मुझमें नहीं, तुझमें है। इस पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे है।

Akshara Singh Said In Anger
Akshara Singh Said In Anger

अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर नया रील वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में वो गुस्से से भरी नजर आ रही है। अक्षरा पंजाबी में डायलॉग कहती दिख रही है कि, अगर तुझे मैं खूबसूरत नहीं लगती तो अपनी आंखें चेक करवा कर आ, मरजानियां। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, प्रॉब्लम मुझ में नहीं तुझ में है।

कुछ इस तरह हैं अक्षरा सिंह के एक्सप्रेशन

वीडियो में अक्षरा सिंह येलो आउटफिट में काफी खूबसूरत दिख रही है। वीडियो में उनका एक्सप्रेशन कमाल का लग रहा है। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप बहुत क्यूट है अक्षरा जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा, दीदू हमारी आंखें सही है और आप हमें अच्छे लगते हो। एक अन्य यूजर ने लिखा, कितना सोना तुझे रब ने बनाया।

अफसाना खान की हल्दी सेरेमनी में अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने येलो आउटफिट में फोटोज भी पोस्ट किया था। तसवीरों में वो धूप में कैमरे को देखकर पोज देती दिख रही है। वहीं, एक्ट्रेस पंजाबी सिंगर और बिग बॉस 15 फेम अफसाना खान की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई थी। तसवीरों में अक्षरा, अफसाना को हल्दी लगाते हुए नजर आई थी।

ओ अंटावा पर अक्षरा सिंह का वीडियो

अक्षरा सिंह ट्रेडिंग गानों पर रील्स वीडियोज बनाने से पीछे नहीं हटती। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने फिल्म पुष्पा के सॉन्ग ओ अंटावा पर जबरदस्त डांस करते दिखी थी। वीडियो में अक्षरा अपने दो डांस पार्टनर्स के साथ नजर आई थी। इसका कैप्शन भी उन्होंने काफी मजेदार दिया था। उन्होंने लिखा था, अ‘ सुनके हल्के में लिया क्या, शेरनी है मैं।

Akshara Singh Said In Anger

Read Also : आधी रात को पूल में नजर आए तेजस्वी-करण Tejasswi-Karan Pool Video

Read Also : फैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं शादी कीं तस्वीरें Wedding Photos Of Ishita Advani

Connect With Us : Twitter Facebook