Akshara Singh and Khesari Lal Yadav hit Bhojpuri Song Baj Jaai Chhagal: भोजपुरी फिल्मों के गाने अब हर भाषा के लोग सुनना पसंद करते हैं और कुछ लोग रील वीडियो भी बनाते हैं। भोजपुरी स्टार्स पवन सिंह, खेसारी लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह, आम्रपाली और काजल राघवानी का नाम तो हर कोई जानता है।
इन अभिनेताओं ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। भोजपुरी फिल्मों के कुछ गाने हैं, जो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं.
अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का धमाल
ऐसे कई भोजपुरी गाने हैं जिन्हें यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले हैं. उन्हीं गानों में से एक गाना ‘ले लो राजा जी कोरा में…’ भी है। यह गाना खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह पर फिल्माया गया है.
इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का गाना सोशल मीडिया पर लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है.
खेसारी लाल और अक्षरा सिंह ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद भी आती है.
भोजपुरी गाना ‘बाज जाई छागल’
ये दोनों सितारे जब भी किसी फिल्म या गाने में साथ नजर आते हैं तो धमाल मचा देते हैं. उन्होंने 9 साल पहले यूट्यूब पर ‘ले लो राजा जी कोरा में…’ रिलीज किया था। खबर लिखे जाने तक इस गाने को 63 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
इस गाने में नीली साड़ी पहने और बिस्तर पर लेटी अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव को मदहोश कर देती हैं. उनकी खूबसूरती से खेसारी लाल यादव दंग रह जाते हैं. गाने के वीडियो में खेसारी लाल और अक्षरा सिंह दोनों बेड पर रोमांस करने लगते हैं. दोनों पूरे घर में जमकर डांस और रोमांस करते हैं।
यह गाना भोजपुरी फिल्म हीरो नंबर 1 से लिया गया है. इस गाने को खेशारी लाल यादव यानी कश्यप ने गाया है. आज़ाद सिंह ने गाने के बोल लिखे, और घुंघुरू जी ने संगीत तैयार किया। खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का यह गाना वेव म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.