अक्षर पटेल पत्नी मेहा के साथ पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में लिया बाबा का आशीर्वाद

0
346
Akshar Patel with Wife Meha

आज समाज डिजिटल, Akshar Patel with Wife Meha : भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल आज सुबह अपनी पत्नी मेहा पटेल के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भस्म आरती में भाग लिया और भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। दोनों ने करीब दो घंटे तक महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर सुबह चार बजे होने वाली भस्म आरती का दर्शन लाभ लिया। (Mahakaal temple Ujjain)

महाकाल मंदिर में पंडित यश पुजारी ने गर्भगृह में अक्षर पटेल और मेहा से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन व अभिषेक कराया। बता दें कि अक्षर पटेल और मेहा की पिछले महीने ही शादी हुई है। शादी के बाद पहली बार ये दोनों बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे।

महाकाल के दर्शन पूजन के बाद मीडिया से बात करते हुए अक्षर पटेल ने कहा कि भस्म आरती में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा। आज मेरा 5 वर्षों का सपना पूरा हुआ। इससे पहले 2016 में आया था, लेकिन तब भस्म आरती में शामिल नहीं हो पाया था। इस बार सौभाग्य मिला और बहुत अच्छा लगा। शादी के बाद आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की भस्म आरती देखकर सुकून मिला जैसे दर्शन चाहता था वैसे दर्शन हुए मैं बाबा महाकाल को बहुत मानता हूं उनकी भक्ति करता हूं, भगवान भोले सबके साथ है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के Deputy CM Manish Sisodia को आज कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई, जानिए किस मामले में दिखाई है गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : आपकी कार बन जाएगी बेडरूम, सिंगल चार्ज में चलेगी 333 किलोमीटर, जानिए इस हैचबैक Wuling Bingo के कमाल के फीचर्स

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

Connect With Us: Twitter Facebook