आज समाज डिजिटल, Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में फिर से चाचा-भतीजे की जोड़ी बन गई है। आज मैनपुरी में एक सभा के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 6 साल के तनावपूर्ण संबंधों के बाद मंच पर अपने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के पैर छुए। इस दौरान खूब सारी तालियों की गड़गड़ाहट से अखिलेश के इस भाव का स्वागत किया गया। तभी शिवपाल ने कहा, आपने कहा, एक हो जाओ तो हम एक हो गए। अब हमारी बहू को जीत दिला देना।

वहीं अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कहा कि चाचा भतीजे में कभी दूरियां नहीं थीं। यदि कोई मतभेद थे तो वे राजनीतिक संबंधित थे, जो मिट गए हैं। उन्होंने कहा कि अब घबराहट तो बीजेपी को हो रही होगी। इस दौरान सभी परिवार के सदस्य एकजुट होकर डिंपल यादव के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। जीत हासिल करने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

बता दें कि नेता जी के बाद मैनपुरी की खाली सीट पर किसे उतारा जाए ये सपा के लिए एक चुनौती भरा सवाल था लेकिन पार्टी ने डिंपल यादव का चुनाव किया। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri election) पर उपचुनाव होना है जिसमें अखिलेश की पत्नी डिम्पल मैदान में है। इस चुनाव में चाचा और भतीजा के बीच तकरार की कई तस्वीरें सामने आई। दोनों तरफ से कई तरह की बयानबाजी भी की गई। इसके बाद आज दोनों साथ में जनता के बीच रैली करने पहुंचे। डिंपल मैनपुरी उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दर्ज करा चुकी हैं।

आज सैफई में समाजवादी पार्टी की जनसभा का आयोजन किया गया है। मंच पर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव एक साथ नजर आए। एकतरफ जहां शिवपाल यादव ने फूलों के गुलदस्ते के साथ सपा प्रमुख का स्वागत किया वहीं अखिलेश चाचा शिवपाल के पैर छूते नजर आए। एक-दूसरे के खिलाफ तंज और बयानबाजी के बाद आज चाचा भतीजा साथ नजर आए।

ये भी पढ़ें : इरोटिक वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट Priyanka, देखिए फोटोज

ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड सुनने में जिनना खौफनाक, असल में उससे कहीं ज्यादा झकझोरने वाला, कमजोर दिल वाले न पढ़ें इस खबर को

ये भी पढ़ें : Disha Patani Bikini Photos : दिशा पाटनी ने शेयर की ऐसी फोटोज, सर्दी में होगा गर्मी का अहसास

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 Retention List : जानिए किस टीम से कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook