Aaj Samaj (आज समाज),Akhil Bhartiya Kisan Sabha, पानीपत : अखिल भारतीय किसान सभा जिला केंद्र की तरफ से प्रेस बयान जारी करते हुए जिला प्रधान डॉक्टर सुरेंद्र मलिक और जिला सचिव राजपाल ने अनाज मंडी आढ़तियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि खरीद पोर्टल प्रणाली बंद हो, आढ़तियों के माध्यम से सरकार द्वारा फसल के किए गए तय मूल्य के अनुसार बिना शर्त खरीद की जाए। समर्थन मूल्य से कम पर किसानों से सरसों की खरीद के द्वारा की जा रही लूट को तुरंत बंद किया जाए।
किसान नेताओं ने पानीपत अनाज मंडी का दौरा करते हुए जिला केंद्र की बैठक की और अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से मांग कि आढ़तियों की यूनियन से तुरंत बात कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि देश की सत्ता पर बैठी भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र में राज्य सरकारों ने किसानों के खिलाफ जो गलत कानून बनाए हैं उनको तुरंत वापस लिया जाए और फसल गारंटी कानून सभी फसलों व सब्जियां के लिए बनाया जाए और लागू किया जाए। वरना सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते सत्ता पर विराजमान मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव में हारने का काम करेंगे। जिला कमेटी की बैठक जिला प्रधान डॉक्टर सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में की गई। बैठक में यूनियन जिला कोषाध्यक्ष दिलावर सिंह राठी, गुलाब सिंह पट्टी कल्याणा, उप प्रधान सीताराम शर्मा, राम रूप सैनी, कंवर सिंह छोकर, रामकिशन कुंडू, जयपाल कादयान, रघुवीर सिंह चमराडा आदि मौजूद रहे।
- Monthly Poetry Seminar By Ankan Sahitya Manch Panipat : अंकन साहित्यिक मंच की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन
- Increase Toll Rates : आज से लागू हो सकती है टोल दरों में वृद्धि, टोल कंपनियों ने की तैयारी