Akhil Bhartiya Kisan Sabha And CITU : सरकार बिजली विभाग को पूरी तरह से देश के बड़े पूंजीपति अडानी बेचने का षड्यंत्र कर चुकी है : सीटू

0
162
Akhil Bhartiya Kisan Sabha And CITU
  • बिजली मंत्री द्वारा 11 के.वी. के 13 फीडरों को प्राइवेट हाथों में दिए जाने के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा

 

Aaj Samaj (आज समाज),Akhil Bhartiya Kisan Sabha And CITU, पानीपत : पानीपत अखिल भारतीय किसान सभा एवं मजदूर संगठन सीटू के पदाधिकारी की बैठक कामरेड शिव वर्मा स्मारक भवन, गीता कॉलोनी पानीपत आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ सुरेंद्र मलिक जिला प्रधान किसान सभा ने की। संचालन जिला सचिव राजपाल ने किया। बैठक का मुख्य मुद्दा हरियाणा के बिजली मंत्री द्वारा 11 के.वी. के 13 फीडरों को प्राइवेट हाथों में दिए जाने के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हरियाणा सरकार से मांग की कि इस जनता विरोधी फैसले को तुरंत वापस लिया जाए। बैठक को सीटू जिला प्रधान सुनील दत्त ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य की गठबंधन सरकारें बिजली विभाग को पूरी तरह से देश के बड़े पूंजीपति अडानी बेचने का षड्यंत्र कर चुकी है।

 

बिजली बिलों के के नाम पर भारी लूट की योजना बनाई जा चुकी है

देश में बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन तीनों कार्यों को लगभग 80 फीसदी अडानी के हवाले कर चुकी है। चिप मीटर जो शहरों में तो लग चुके हैं और गांव में लगाए जाने की योजना बनाई जा चुकी है। यह षड्यंत्र जनता से बिजली बिल पर दी जा रही सरकारी सब्सिडी को खत्म कर महंगी दरों पर भविष्य में जनता से बिजली बिलों के के नाम पर भारी लूट की योजना बनाई जा चुकी है। किसानों को खेत में लगे ट्यूबवेलों पर जो सब्सिडी मिलती है, वह बिजली बिल विधायक 2022 सरकार द्वारा पास करवाने के बाद यह षड्यंत्र जनता के सामने उजागर हो जाएगा।

 

इसका सबसे ज्यादा असर देश के किसान मजदूर पर पड़ने वाला है

हरियाणा के बिजली मंत्री का प्राइवेट हाथों में 13 फीडरों दिए जाने का निर्णय उसी कड़ी में एक फैसला है। भविष्य में मोबाइल की तरह ही फोन में पैसे डलवा कर उपभोक्ता बिजली प्राप्त कर सकता है वरना उसका कनेक्शन तुरंत कट जाएगा। इसका सबसे ज्यादा असर देश के किसान मजदूर पर पड़ने वाला है। इसलिए किसान मजदूर संगठन सरकार के बिजली विभाग के किसी भी निजीकरण करने के फैसले का कड़े शब्दों में विरोध करेगी और जनता के बीच सरकार के जन विरोधी षड्यंत्र को बेनकाब करेंगे। बैठक में सीटू जिला सचिव जय भगवान, कोषाध्यक्ष नवीन सपड़ा, किसान सभा के जिला उप प्रधान प्रीतम रावल, जिला कोषाध्यक्ष दिलावर सिंह राठी आदि बैठक में उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Two Women Became Drone Pilots : बरनाला जिले की दो महिलाएं बनीं ड्रोन पायलट, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।

Connect With Us: Twitter Facebook