राज चौधरी, पठानकोट:

Akhil Bhartiya Hindu Suraksha Samiti: अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की और से युवा पंजाब अध्यक्ष विक्की ठाकुर की अध्यक्षता में लमीनी स्थित कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमे समिति के पंजाब चेयरमैन सुरेंद्र मिन्हास विशेष रूप से उपस्थित हुए।

Read Also : Christmas Celebrated in Indus Public School: इंडस पब्लिक स्कूल में मना क्रिसमस

साजिश से जल्द होगा पर्दाफाश Akhil Bhartiya Hindu Suraksha Samiti

मन्हास ने कहा कि मौजूदा दौर में कुछ शरारती तत्वों की ओर से पंजाब का माहौल खराब करने की गंदी साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लुधियाना में कोर्ट परिसर में हुआ बम धमाका इसकी जीती जागती तस्वीर पेश कर रहा है।

(Akhil Bhartiya Hindu Suraksha Samiti) इसके अतिरिक्त पिछले दिनों विभिन्न जगहों से टिफिन बम का मिलना तथा ड्रोन द्वारा नगदी व नशीली दवाएं तथा हथियार गिराया जाना पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की सोची समझी साजिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा खालीस्तान की प्रचार सामग्री बरामद किया जाना गंभीर चिंता का विषय है।

Read Also: Tejas Public School Shahzadpur: तेजस पब्लिक स्कूल में विभिन्न विषयों को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन

सरकार सबको कर रही अनदेखा Akhil Bhartiya Hindu Suraksha Samiti

उन्होंने कहा कि हिंदू सुरक्षा समिति पिछले 5 वर्षों से सरकार को अवगत करवा रही है कि शरारती तत्व पंजाब का माहौल खराब करने की फिराक में हैं। लेकिन पहले तो सरकार ने इस सब को अनदेखा किया लेकिन अब सरकार द्वारा भी इसे माना जाने से यह प्रमाणित हो गया है कि पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिशें की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू सुरक्षा समिति शरारती तत्वों को पंजाब में फिर से आतंकवाद का काला दौर शुरू करने नहीं देगी।

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इन लोगों ने जताई सहमति Akhil Bhartiya Hindu Suraksha Samiti

इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा, इशांत शर्मा, अंजली, पुनीत सिंह, दिनेश, अश्वनी, गौरव, अनमोल, सोनिया, सीमा, लाल सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Read Also: Distribute sweaters to Needy Children गांव गढ़ी बोहर में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:- Twitter Facebook