क्यों प्रज्वलित की जाती है अखंड ज्योति Akhand Jyoti

0
540
Akhand Jyoti

क्यों प्रज्वलित की जाती है अखंड ज्योति Akhand Jyoti

आज समाज डिजिटल, अम्बाला

Akhand Jyoti : नवरात्रि पर्व में मां दुर्गा पर विश्वास, आस्था और समर्पित अखंड ज्योति इसलिए जलाई जाती है कि इस ज्योति के प्रकाश से घर-परिवार घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा जो भक्तजन नौ दिनों तक बिना बुझे अखंड ज्योति जलाता है उसे मां अंबे आशीर्वाद देकर उसके जीवन में हमेशा प्रकाश बनाए रखती हैं।

Read Also : नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ से करें मां दुर्गा को प्रसन्न  

Read Also : दुखों का भंजन करते हैं श्रीदुखभंजन

Akhand Jyoti
Akhand Jyoti

अखण्ड ज्योति जलाने के नियम

Akhand Jyoti
Akhand Jyoti

Read Also : रोगों से मुक्ति देती है देवी माँ शीतला माता 

  • नवरात्रि पर्व पर अखंड ज्योति जलाने से पहले संकल्प लेकर मां दुर्गा से पूरा करने का आशीर्वाद मांगना है। साथ ही श्री गणेश, भोलेनाथ और मां दुर्गा का ध्यान करके ‘ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कृपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते’ मंत्र का जाप करना चाहिए।
    Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव  
  • अखण्ड दीपक को कभी भी जमीन पर रखें। इसे हमेशा किसी लकड़ी के पट्टे पर लाल वस्त्र बिछाकर ही रखें। यदि घर में लकड़ी का पट्टा मौजूद नहीं है तो धरती पर अष्टदल बनाकर उस पर अखंड दीपक जला सकते हैं।Read Also : जाने श्री दाऊजी मंदिर का इतिहास 
  • अखंड ज्योति घर परिवार में सुख-शांति और समृद्धता की प्रतीक मानी जाती है। इसलिए 9 दिनों तक कभी भी इसे ना ही बुझने दें और ना ही अकेला छोड़ें। अगर आपको काम से बाहर जाना भी है तो घर का कोई ना कोई सदस्य अखंड ज्योति की देखभाल के लिए जरूर रुकना चाहिए।
  • ध्यान रखें कि नवरात्रि के 9 दिन पूरे होने के बाद अखंड ज्योति को स्वयं ना बुझाएं, बल्कि अपने आप ही बुझने दें।
  • अखंड ज्योति गाय के घी से ही प्रज्वलित करना शुभ माना जाता है। अगर गाय का घी नहीं है तो आप अन्य किसी घी का भी उपयोग कर सकते हैं। घी से जलाई हुई अखंड ज्योति को मां दुर्गा के दाईं रखें। यदि दीपक में सरसों का तेल है तब इस अखण्ड ज्योति को देवी के बाईं ओर रखना चाहिए।
    Read Also: घर में होगा सुख-समृद्धि का वास 
    Read Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ 

    Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी

    Connect With Us: Twitter Facebook