एकता का संदेश लेकर करनाल पहुंची अखंड भारत संदेश यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से हुआ जोरदार स्वागत
इशिका ठाकुर,करनाल:
Akhand Bharat will start from Akhand Parivar: सीएम सिटी करनाल में आज देश के 5 राज्यों और 19 जिलों से आई करीब 180 बेटियों ने भारत के टुकड़े करने वालों को आज कड़ा संदेश देते हुए पैदल मार्च निकाला। इंडियन मीडिया सेंटर के तत्वाधान में चंडीगढ़ से यमुनानगर होते हुए यह यात्रा आज करनाल पहुंची। यहां सबसे पहले संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद बेटियां पैदल मार्च करती हुई आगे निकली। इस दौरान पूरा माहौल राष्ट्रीय अखंडता के नारों से गूंज उठा।
भारत माता की जय और अखंडता के नारों से गूंजा शहर
(Akhand Bharat will start from Akhand Parivar) भारी गर्मी के बावजूद सड़क पर चलते हुए इन बेटियों ने भारत माता की जय और अखंडता के नारों से यह जता दिया कि भारत विरोधी लोगों के मंसूबे अब सफल नहीं होंगे। लगातार यात्रा आगे बढ़ते हुए अंबेडकर चौक से डीएवी कॉलेज की ओर चली। इससे पूर्व अंबेडकर चौक पर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान सहित शहर के गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों ने यात्रा में शामिल बेटियों के सम्मान में पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद माल रोड़ पर डॉ केके संधू के नेतृत्व में उनके स्टाफ व अन्य सहयोगियों ने पुष्प वर्षा कर इन बेटियों का स्वागत किया।
दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत
तत्पश्चात यात्रा आगे बढ़ती हुई डीएवी कॉलेज पहुंची जहां मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरपी सैनी, लायंस क्लब के चेयरमैन विनीत भाटिया सहित अन्य लोगों ने भी पुष्प वर्षा कर इन बेटियों का स्वागत किया। मुख्य समारोह कॉलेज के हॉल में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह चौहान, मुख्य वक्ता महेंद्र सिंह नरवाल, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ,विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक तंवर व डॉ आरपी सैनी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई।
मिले सुर मेरा तुम्हारा टीम ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम किया प्रस्तुत
इस मौके पर मिले सुर मेरा तुम्हारा की टीम ने बेटियों के सम्मान में देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित प्रस्तुत किया जिसमें सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसका निर्देशन विनीत भाटिया और सोनिया चोपड़ा ने किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रो. पूनम वर्मा ने किया। स्वागत भाषण वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र जैन ने दिया। यात्रा के संयोजक नरेंद्र सिंह ने यात्रा के बारे में विस्तार जानकारी दी।(Akhand Bharat will start from Akhand Parivar)
समारोह में अतिथियों ने यात्रा में शामिल बेटियों को उपहार ब स्मृति चिन्ह भेंट किये।इस अवसर पर एक प्रतिभागी की नानी को मात्र शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। यात्रा में पंजाब,हरियाणा,उत्तरप्रदेश,अंडमान निकोवार,दिल्ली के साथ हरियाणा के 19 जिलों से युवतियां शामिल हुई। कार्यक्रम में बोलते हुए हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अखंड भारत का सपना अखंड परिवार से शुरू होता है। इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले हम अपने परिवार को एकजुट करें। उन्होंने यात्रा में आई बेटियों का स्वागत करते हुए कहा कि इन बेटियों पर देश का भविष्य निर्भर करता है।
एक बेटी 5 लोगों की राय बनाती है
मुख्य अतिथि गुरविंदर सिंह ने कहा कि एक बेटी 5 लोगों की राय बनाती है इसलिए बेटियां बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। उन्होंने सीमा रहित भारतीय उपमहाद्वीप की कल्पना करते हुए कहा कि जब जर्मनी एक हो सकता है तो भारतीय उपमहाद्वीप क्यों नहीं एक हो सकता। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने कहा कि देश को एकजुट रखने के लिए राष्ट्रवादी विचारधारा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें देश में व्याप्त देश विरोधी शक्तियों से निपटने के लिए एकजुट होना ही होगा।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह महेंद्र सिंह नरवाल ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां पृथ्वी को माता का दर्जा दिया गया है। हमारी परंपरा रही है कि सुबह उठने से पूर्व मातृभूमि को प्रणाम किया जाता है। जहां पहले देश का वर्ग फल 85 लाख वर्ग किलोमीटर था वह 1947 के बाद 33 लाख वर्ग किलोमीटर रह गया। महेंद्र नरवाल ने कहा कि देश को एकजुट और अखंड बनाए रखने के लिए सबसे पहले उस सपने को जिंदा रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार देश की बेटियां राष्ट्रीयता की भावना को लेकर बाहर निकली है उससे एक नई आशा का संचार हुआ है।
देश में एकता और अखंडता के लिए युवाओं को आगे आना होगा
आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर व गुरमेज गोंदर ने बेटियों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि देश में एकता और अखंडता के लिए युवाओं को आगे आना होगा। इस मौके पर पत्रकार संगठन के सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में इंडियन मीडिया सेंटर के क्षेत्रीय प्रभारी शैलेंद्र जैन , जिला अध्यक्ष अनिता सिंह, प्रो. विजय कुमार, रणधीर राणा, विनोद खेत्रपाल, राकेश कुमार, रविंद्र गोरसी, जिले सिंह, अनिल भगत , अनिरुद्ध कालरा, भाजपा नेता खुर्शीद आलम, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, हरिनारायण शर्मा, राजेश भाटिया, आरएन शर्मा, पुष्पा कालरा, सिमरन भाटिया, श्रुति बंसल, संतोष शर्मा, पुनीत बंसल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि 11 अप्रैल को सरहिंद से शुरू हुई इस अखंड भारत यात्रा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने औपचारिक तौर पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था जो यमुनानगर, इंद्री से होते हुए आज करनाल पहुंची।
Read Also:4 साल के बच्चे जश की हत्या के पीछे की कहानी से पर्दा नहीं उठा सकी करनाल पुलिस Kid Jash Murder Case