Akbaruddin gave a befitting reply to a Pakistani journalist: पाकिस्तान के एक पत्रकार को अकबरुद्दीन ने दिया करारा जवाब

0
273

यूनाइटेड नेशंस। संयुक्त राष्ट्र में चीन के कहने पर कश्मीर मामले में बंद कमरे में बैठक हुई। इस बैठक में चीन के अलावा सभी देशों ने भारत का साथ दिया। इसके बाद यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने पत्रकारों से मुलाकात की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे शिकायत की कि भारत बातचीत नहीं करता है आखिर कब आप पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरु करेंगे? इस पर उन्होंने नाटकीय ढंग से उस पाकिस्तानी पत्रकार के जरिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया। अकबरुद्दीन ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा- लीजिए, आपके पास आ गया, अब शुरू करें। लाइये आप अपना हाथ दीजिए। उन्होंने कहा- हम आपको यह बता दें कि पहले ही हमने यह कहकर दोस्ती के लिए हाथ बढ़ा दिया है कि हम शिमला समझौते को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उसके बाद उन्होंने रुककर कहा- अब हम इसके लिए पाकिस्तान की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। अकबरुद्दीन ने अपने खुलेपन, अनौपचारिकता और उदारता से सभी सवालों का जवाब दिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्रप में चीन और पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि झांग जून और मलीहा लोधी पर भी टिप्पणी की, जो अपने बयान पढ़ने के बाद संवाददाताओँ से सवालों का जवाब देने से इनकार कर देते हैं। अकबरुद्दीन ने कहा- जो लोग यहां पर आते हैं, वह फौरन चले जाते हैं। लेकिन, एक खुले लोकतंत्र के स्थाई प्रतिनिधि होने के नाते मैं यहां पर जवाब देने को तैयार हूं।