यशपाल, डेराबस्सी :
लैक्मे फ़ैशन विक द्वारा पूरे भारत में पाँच जोन बना कर आईएनआईएफडी के इंटीरियर डिजाइनिंग विद्यार्थियों के मुकाबले करवाए गए जिसमें चण्डीगढ़ के इंटीरियर डिजाइनिंग का विद्यार्थी आकाश वर्मा पुत्र मनदीप वर्मा निवासी डेराबस्सी पूरे उत्तरी भारत में फर्स्ट रनरअप रहा। जबकि आईएनएफडी अजमेर की छात्रा विनीता शेवकरमानी विजेता और गुरूग्राम की निशा गौड़ दूसरी उप विजेता रही। इस मौके विद्यार्थी आकाश वर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में माहिरों के पैनल की तरफ से हरेक जोन से एक विजेता विद्यार्थी की चयन की गई। उसने बताया कि चुने गए विजेताओं को आने वाले लैक्मे फ़ैशन विक आईएनआईएफडी लांचपैड में भारत के मुख्य फ़ैशन और जीवनशैली इवेंट में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। डेराबस्सी से आकाश वर्मा ने मुकाबले में पूरे उत्तरी भारत में फर्स्ट रनरअप आ कर डेराबस्सी शहर और परिवार वालों का नाम रौशन किया। इस मौके शहर वासियों ने आकाश और उन के परिवार वालों को बधाई दी। कोरोना के मद्देनजर यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसमें नीरज गाबा, शिफाली वासुदेव, दिशा भवसर और अनविला सिद्धू मिश्रा ने जज की भूमिका निभाई।