शिक्षण संस्थाओं को बंद करना समाधान नहीं : आकाश नेगी

0
167
Akash Negi says on Educational institutions

आज समाज डिजिटल, शिमला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही हिमाचल प्रदेश के सैंकड़ों शिक्षण संस्थाओं को बंद‌ करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 284 स्कूलों में ताला लगा दिया है और सरकार का कहना था कि जो शिक्षण संस्थान बंद किए हैं वहां पर विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम है। इस कारण ऐसे शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है। लेकिन विद्यार्थी परिषद का कहना है कि शिक्षण संस्थाओं को बंद करना समाधान नहीं है।

नेगी‌ ने कहा कि सरकारी स्कूलों के साथ लगते प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। उनके अभिभावक उनको प्राइवेट स्कूलों में भेज रहे हैं, तो सोचने का विषय है कि सरकारी स्कूलों में क्यों नहीं भेज रहे हैं। क्योंकि वहां पर अच्छी शिक्षा नहीं है। वहां पर छात्रों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही। उस कारण से उन शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की संख्या कम है। सरकार को शिक्षा में सुधार करना चाहिए। सस्ती व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी चाहिए ना कि शिक्षण संस्थानों को बंद करना चाहिए।

नेगी ने कहा कि सूचना‌ मिली है कि हिमाचल प्रदेश में स्कूलों में जो छात्रों को मुफ्त वर्दी दी जाती थी, उसको सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए बंद करने का फैसला हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार लेने जा रही है। इस‌के बाद हिमाचल प्रदेश के हजारों छात्र व उनके अभिभावक चिंतित हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अधिकतर मध्यम वर्गीय परिवार व निम्न वर्गीय परिवार से आने वाले विद्यार्थी अपनी पढ़ाई करते हैं। इस सरकार ने कहा कि हम सत्ता में सत्ता सुख के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। पहले तो इस कांग्रेस सरकार ने शिक्षण संस्थानों को बंद किया और अब सरकारी स्कूलों में सामान्य श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त मिलने वाली वर्दी को बंद करने का फैसला यह लेने जा रही है।

आकाश नेगी ने कहा कि श्रेणी से आने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त में मिलने वाली वर्दी को बंद करने का लिया तो विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को लामबंद करके हुए सरकार के इस फैसले के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।

ये भी पढ़ें : ऊना के रोबिन सैणी ने स्वरोजगार की लिखी नई ईबारत, इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपनाई मशरूम की खेती रोबिन सैणी वर्तमान में अर्जित कर रहे हैं लाखों की इनकम

ये भी पढ़ें : कांगड़ा की ऑर्गेनिक ऊन की पहुंच पश्चिमी बाजारों तक

ये भी पढ़ें : सस्ते मूल्यों पर गुणवत्तायुक्त जेनेरिक औषधियों का लाभ लें: राज्यपाल

ये भी पढ़ें : आगामी वित्त वर्ष में प्रदेश में निर्मित होंगे 18 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल : मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook