आज समाज डिजिटल, Akash Chopra Praise Harmanpreet Kaur : महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन के पहल मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को बड़े अंतर से हराया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी शानदार पारी से सबका भरोसा जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला गरजा और हरमनप्रीत ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए हरमनप्रीत कौर की जमकर प्रशंसा की। (Sports News)
क्या कहा आकाश चोपड़ा ने
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में हरमनप्रीत कौर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उसने बेहतरीन टाइमिंग और प्लेसमेंट के साथ गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। वह मैदान के हर तरफ चौके लगा रही थी। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात की टीम ने जरूर शानदार शुरुआत की, उन्होंने यास्तिका भाटिया को शुरू में ही आउट कर दिया।
लेकिन उसके बाद हेली मैथ्यूज और फिर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिस तरह से खेला, वह शानदार था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, उसने (हरमनप्रीत कौर) यह दिखा दिया कि वह दुनिया की बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं। उसने बहुत अच्छे स्वीप और कट खेले जो वाकई लाजवाब थे।
निराशाजनक रहा गुजरात जाइंट्स का प्रदर्शन
आकाश चोपड़ा ने गुजरात जाइंट्स के प्रदर्शन को लेकर कहा कि गुजरात की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उनकी कप्तान बेथ मूनी शुरुआत में ही चोटिल होकर पवेलियन लौट गई और उसके बाद अन्य कुछ बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात जाइंट्स ने अपने कप्तान के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद ताश के पत्तों की तरह विकेट गंवाए।
ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच में क्यों हुई भारत की हार, दिनेश कार्तिक ने बताई वजह
ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत
ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ
ये भी पढ़ें : Sa Vs Wi 1st Test Match Update : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को 87 रन से हराया