Akali Dal’s Sukhdev Singh Dhindsa resigns from Rajya Sabha membership: अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींडसा ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

0
360

चंडीगढ़। पंजाब में अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखदेव सिंह ढींढसा ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिसकी वजह से यह अकाली दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति व उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू को भेजा। साथ ही उन्होंने अपने इस्तीफे की काफी अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल को भी भेजी। इससे पहले ढींढसा ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के पीछे उन्होंने बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य में गिरावट को कारण बताया था। बता दें कि सुखदेव सिंह ढींढसा अकाली दल के बहुत ही अनुभवी नेताओं में से एक है। अकाली दल के साथ सुखदेव सिंह ढींढसा ने एक लंबा राजनीतिक सफर तय किया है।