नई दिल्ली। पंजाब के अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला किया गया। जलालाबाद में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर हमला किया गया और इस हमले गोलियां भी चलीं। अकाली दल ने इस हमले के पीछेकांग्रेस का हाथ होने की बात कही। अकाली दल ने आरोप लगाया कि इस हमले केपीछे कांग्रेस के ‘गुंडों’ का हाथ है। इस हमले में अकाली दल के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी। सूत्रों के अनुसार बादल की गाड़ी पर उस समय यह हमला हुआ, जब वे आगामी पंजाब निकाय चुनाव के लिए अपनी पार्टी के कैंडिडेट के साथ जलालाबाद के एसडीएम आॅफिस जा रहे थे। कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई। जारी वीडियो में देखा गया कि सफेद रंग की गाड़ी के आसपास कुछ लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं, जिनके हाथों में डंडे और पत्थर हैं। उससे हमला किया जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल ने एक बयान जारी कर कहा है, ”पुलिस समर्थित कांग्रेस के गुंडों ने आज एसएडी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हमला किया। उन्हें बचाने के लिए सामने आए पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी है।’