Akali Dal and BSP alliance in Punjab, Sukhbir Badal announced: पंजाब में अकाली दल और बसपा गठबंधन, सुखबीर बादल ने किया ऐलान

0
296

पंजाब में एक नया सियासी समीकरण बन गया है। भाजपा को अलविदा कहने वाली शिरोमणि अकाली दल ने बसपा से गठबंधन कर लिया है। अगामी विधानसभा चुनावों मेंशिरोमणि अकाली दल ने बसपा से गठबंधन कर लिया। शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब की 117 सीटोंमेंसे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 20 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) शेष 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि शिरोमणि अकाली दल और बसपा गठबंधन हुआ है। उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। मीडिया के सामने सतिश चंद्र मिश्रा भी मौजूद थे। इसे पंजाब की राजनीति मेंइसे बड़ा कदम उठाया गया है। पंजाब में बसपा जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें जालंधर, करतारपुर साहिब, जालंधर-पश्चिम, जालंधर-उत्तर, फगवाड़ा, होशियारपुर अर्बन, दसूया, रूपनगर जिले में चमकौर साहिब, बस्सी पठाना, पठानकोट में सुजानपुर, मोहाली, अमृतसर उत्तर और अमृतसर सेंट्रल शामिल हैं।