गले में तख्ती लटकाकर दरबार साहिब के बाहर बैठना होगा
Punjab Breaking News (आज समाज), अमृतसर : सिख धर्म की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब की आज अहम बैठक हुई। इस बैठक में पांच सिख साहिबान ने शिअद के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को डेरा सच्चा सोदा मुखी को माफी देने के अपराध के खिलाफ सख्त धार्मिक सजा सुनाई। इससे पहले श्री अकाल तख्त साहिब की बैठक में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल व्हीलचेयर पर पहुंचे।
जत्थेदार रघबीर सिंह ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल को पांचों सख्तों पर झूठे बर्तन साफ करने होंगे। वह श्री दरबार साहिब के बाहर बरछा लेकर बैठेंगे। उन्हें गले में तख्ती पहननी होगी। इसके साथ पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से फक्र ए कौम सम्मान वापस लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने में सहयोग दें युवा : सीएम
ये भी पढ़ें : Bathinda Crime News : बठिंडा में प्रेमी ने गला घोंटकर की प्रेमिका की हत्या
सुखबीर सिंह बादल ने कबूल की अपनी गलती
इसके पहले सभी के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने राम रहीम को माफी देने की गलती कबूली। वहीं प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इसके साथ बलविंदर सिंह भूंदड़, दलजीत सिंह चीमा, करनैल सिंह पंजोली और गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने भी आरोप नकार दिए।
मीटिंग में साल 2007 से 2017 तक शिरोमणि अकाली दल की सरकार के पूर्व मंत्रियों, 2015 की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी के सदस्यों और मौजूदा प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को बुलाया गया है। ज्ञात रहे कि 30 अगस्त को सुखबीर बादल को तनखैया घोषित किया गया था। सुखबीर बादल और 17 पूर्व अकाली मंत्री अकाल तख्त साहिब पर पत्र सौंप कर अपना स्पष्टीकरण सौंप चुके हैं।
ये भी पढ़ें : Patiala Crime News: पटियाला में संपत्ति विवाद में युवक की हत्या
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं युवा : मान