Aaj Samaj (आज समाज) ,अजमेर: अजमेर में ट्रेन के कुछ कोच पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है। इसकी वजह से हरियाणा के रास्ते चलने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट का अवपथन (डिरेलमेंट) हुआ है जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
ये ट्रेनें रद्द
गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 18 मार्च को रद्द। गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाड़ी ट्रेन 18 को रद्द। गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ ट्रेन 18 मार्च को रद्द।
इन ट्रेनों के बदले रूट
गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर) चलेगी। गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर) चलेगी।