ब्रेक जाम होने से लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई

Amritsar News (आज समाज), अमृतसर : रविवार रात प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा उस समय होने से बच गया जब चलती ट्रेन के ब्रेक जाम होने से आग लग गई। समय रहते इस घटना का पता चलते ही आग पर काबू पा लिया गया और कुछ देर ठहराव के बाद तकनीकि टीम ने सब ठीक कर दिया जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया। दरअसल अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस (19611) में लुधियाना से जालंधर आते समय गोराया-फगवाड़ा के बीच जा रही थी। इस दौरान एस 4 कोच की ब्रेक जाम होने से कोच के नीचे आग लग गई।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : हमने कभी नहीं कहा खजाना खाली है : मान

ये भी पढ़ें : Punjab News : नवजोत सिद्धू का पाकिस्तान दौरा स्थगित

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : आज पंजाब में हर तरफ विकास की बयार : केजरीवाल

इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद सूचना स्टेशन मास्टर मौली संदीप कुमार ने एसपीएल 81 को दी। इस दौरान रेड सिग्नल दिखाकर ट्रेन को रोका गया और कोच में फायर सिलिंडर की मदद से ट्रेन के नीचे लगी आग को बुझाया गया। गनीमत रही कि हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ। काफी देर ट्रेन रोकेने के बाद रवाना की गई।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : करोड़ों रुपए के घोटाले में ठेकेदार राजस्थान से गिरफ्तार

दो नवंबर को अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस में हुआ था धमाका

इससे पहले सरहिंद रेलव स्टेशन पर 2 नवंबर दिन शनिवार देर रात उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब अमृतसर से चली हावड़ा मेल के जनरल डिब्बे में अचानक धमाका हो गया। हालांकि धमाका इतना ज्यादा खतरनाक नहीं था लेकिन आवाज से लोग दहशत में आ गए और आनन-फानन में डिब्बे से कूदने लगे। इस दौरान नीचे गिरने से चार लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें : Canada Visa Policy : कनाडा सरकार के एक फैसले ने दिया लाखों पंजाबियों को झटका

जानकारी के अनुसार ट्रेन से करीब 20 यात्री नीचे कूदे थे। जब जीआरपी और आरपीएफ की टीमें धमाके वाले डिब्बे में पहुंची तो पाया कि कोई यात्री अपने साथ बाल्टी में पटाखे आदि ले जा रहा था। किसी कारण वश इन्हीं पटाखों में धमाका हो गया। डिब्बे में भीड़ अधिक होने के कारण लोगों में अफरातफरी मच गई और वे डिब्बे से नीचे कूदने लगे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार की स्ट्रेटजी