Ajit Pawar resigns as Deputy CM: अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से दिया इस्तीफा

0
376

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बेहद नाटकीय तरीके से भाजपा ने अपनी सरकार एक रात में बनाई। एनसीपी के अजीत पवार को साथ लेकर अपनी सरकार का गठन किया था। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को फ्लोर टेस्ट होना था लेकिन उसके पहले ही महाराष्टÑ में बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिली है।अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दोपहर साढ़े तीन बजे मीडिया में आकर अपने इस्तीफे की बात कही। बता दें कि महाराष्ट्र के विपक्षी दलों की याचिकाओं पर विचार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बुधवार शाम पांच बजे से पहले विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने का अंतरिम निर्देश दिया था। इसके साथ ही न्यायमूर्ति एन.वी. रमना, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की सदस्यता वाली पीठ ने विधायको को 27 नवंबर को पहले सपथ ग्रहण कराए जाए और फिर फ्लोर टेस्ट की बात कही। कोर्ट ने आदेश दिया था कि बुधवार को शाम पांच बजे से पहले फ्लोर टेस्ट हो जाना चाहिए।