मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा ने एनसीपी के अजीत पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। कल तक भाजपा की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया कि वह सरकार बनाने जा रहे है। आज सुबह देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इन सभी घटनाक्रम की शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने निंदा की। उन्होंने कहा कि राजभवन की शक्तियों का दुरुपयोग हुआ है। अजीत पवार की आलोचना करते हुए संजय राउत बोले कि उन्होंने महाराष्ट्र की जनता की पीठ में छूरा घोंपा है। अजीत पवार के इस फैसले के बारे में शरद पवार को कोई जानकारी नहीं थी। अजीत पवार ने शरद पवार को धोखा दिया है। रात के अंधेरे में ये पापा किया है। अजीत पवार ने चोरी की है। कल 9 बजे तक ये महाशय हमारे साथ बैठे थे, अचानक से गायब हो गए बाद में। वो नजर से नजर नहीं मिलाकर बोल रहे थे। जो व्यक्ति पाप करने जाता है उसकी नजर जैसे झुकती है, वैसे झुकी नजरों से बात कर रहे थे।