करनाल, इशिका ठाकुर:
Ajit Kapoor’s Sudden Demise: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल प्रवास के दौरान सोमवार को प्रसिद्ध व्यावसायी एवं समाजसेवी गुलशन खेत्रपाल के दामाद अजीत कपूर के आकस्मिक निधन पर उनके निवास सैक्टर 13 कोठी नम्बर 1024 में पहुंचकर गहरा शोक प्रकट किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
ये भी पढ़ें : तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर पर्ल व्हाइट सैटिन ड्रेस की कई तस्वीरें शेयर कीं
अजीत कपूर का 46 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के कारण हुआ देहांत (Ajit Kapoor’s Sudden Demise)
परिजनों से मिलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी उम्र में किसी भी परिवार के सदस्य का चले जाना से एक बहुत बड़ी क्षति होती है, जिसकी कभी पूर्ति नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री ने शोक संत्पत परिवार का ढाड़स बंधाया।बता दें कि अजीत कपूर का 46 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के कारण 1 मई को देहांत हो गया था। वह अपने पीछे माता-पिता, दो बहन, पत्नी तथा एक बेटा व एक बेटी छोड़कर प्रभु के चरणों में लीन हो गए हैं।
इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद (Ajit Kapoor’s Sudden Demise)
इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, नगर पार्षद वीर विक्रम कुमार, प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : बिजली मंत्री के इस्तीफा देने की किसानों ने की मांग Farmers Demand Resignation Of Power Minister
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष लोगों ने रखी समस्याएं, अधिकारियों को समाधान के लिए दिए निर्देश Chief Minister Manohar Lal