भिवानी : अजीत कलवाड़ी ने एमिनेंट पर्सन की बैठक कर किया मार्गदर्शन

0
443

पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय विश्राम गृह में वीरवार को जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ की अध्यक्षता में  एमिनेंट पर्सन की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से भिवानी-मेहन्द्रगढ़ लोकसभा सीएम विंडो संयोजक अजीत कलवाड़ी उपस्थित रहे। उन्होंने एमिनेंट पर्सन्स को कहा कि सरकार ने जिस उद्देश्य से सीएम विंडो पर जनता की शिकायतें सुनने की पहल की है, आप सभी सदस्य उसको सार्थक करते हुए कार्य करें। उन्होंने सदस्यों से सीएम विंडो के माध्यम से पहुंची शिकायतों को दूर करने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया, ताकि शिकायतकर्ता को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की अनेक नीतियां बनाई हैं। इन नीतियों को लागू करने में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में भाजपा का हर कार्यकर्ता अपना श्रेष्ठ देकर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर जिला महामंत्री बृजपाल सिंह तंवर व हर्ष वर्धन मान, एमिनेंट पर्सन रमेश लालावास, कुलदीप पायल, पवन मालवास, नरेश कूडल, बलदेव, विजय फौगाट, रविन्द्र शर्मा, भवानी प्रताप, विनोद स्वामी, पूर्व सदस्य रविंद्र बपोड़ा, धीरज सैनी, राकेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।