Ajit Doval planed PM’s Leh tour ..अजित डोभाल ने पीएम के लेह दौरे का खाका खीचा..

0
373

नई दिल्ली। पीएम मोदी अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो चौकाने वाला हो। वह अक्सर कठिन और चकित करने वाले निर्णय लेते हैं। खास तौर पर जब बात सेना और सीमाओं से जुड़ी हुई हो। इसी तरह का निर्णय पीएम मोदी ने कल लिया जिसमें वह भारत-चीन सीमा तनाव के बीच लेह पहुंच गए और उन्होंने वहां जाकर जवानों का हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री सीडीएस विपिन रावत और सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे के साथ लेह के निमू पहुंचे और सभी को चौका दिया। बता दें कि इसके पहले रक्षामंत्री का लेह दौरा होना था लेकिन एन वक्त पार इसे स्थगित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पीएम के इस दौरे के पीछे सारी रणनीति राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बनाई। चीन की आक्रामक पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के खिलाफ सीमा पर भारत की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही पीएम मोदी ने भारत के जोशीले सैनिकों में जोश भर दिया। पीएम के इस दौरे को बेहद गुप्त रखा गया था। इसकी सारी तैयारी एनएसए अजीत डोभाल ने की थी। पीएम के दौरे को तब तक सार्वजनिक नहीं किया गया था जब तक पीएम हवाई अड्डे पर उतर नहीं गए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख मुकुंद मुकुंद नरवणे तीनों के सहयोग सेपीएम मोदी के इस दौरे को पूरा किया गया। आइसोलेशन से दो सप्ताह के बाद बाहर आए एनएसए अजित डोभाल इस दौरान दिल्ली में ही थे।