Ajit Doval meets Saudi Crown Prince, discusses many issues including Kashmir: अजीत डोभाल ने की सऊदी के क्राउन प्रिंस से मुलाकात, कश्मीर समेत कई मुद्दों पर चर्चा

0
272

नई दिल्ली। भारत के एनएसए अजीत डोभाल दो खाड़ी देशों की यात्रा पर हैं। वह दो शक्तिशाली खाड़ी देश यूएई और सऊदी अरब की यात्रा कर रहे हैं। बुधवार को अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। समाचार एजेंसी के मुताबिक एनएसए अजीत डोभाल की मुलाकात रियाद में सऊदी क्राउन प्रिंस से हुई। क्राउन प्रिंस ने यह बात जाहिर की कि वे जम्मू कश्मीर पर भारत के कदम और उसके नजरिए को समझता है। एजेंसी को सूत्रों को हवाला से बताया कि अजीत डोभाल ने सऊदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ भी बैठक कर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की। भारत का सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के साथ खुफिया सूचना साझा करे समेत बेहतर करीबी संबंध है। अजीत डोभाल का यह दौरा इस वक्त हुआ है जब हाल ही में इमरान खान भी सऊदी का दौरा करके गए हैं और उन्होंने कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण की पूरी कोशिश की। हालांकि वह इसमें सफल नहीं हो पाए। अधिकारियों ने बताया कि द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस चर्चा के दौरान जम्मू कश्मीर के मुद्दों पर भी बात हुई। करीब दो घंटे तक अजीत डोभाल के साथ बैठक के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर को लेकर भारत के दृष्टिकोण और उसके कदम को समझता है।