श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल वहां अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं। वह लगातार वहां के सुरक्षा हालातों का जायजा ले रहे हैं। बुधवार को वह जम्मू कश्मीर के शोपियां पहुंचे। वहां एनएसए अजीत डोभाल ने आम नागरिकों से मुलाकात की। सुरक्षा हालातों का जायजा लिया। वहां पहुंचकर डोभाल ने शोपियां के लोगों के साथ लंच किया। उनसे बातचीत की और समझाया कि सबकुछ ठीक है उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी। बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को अजीत डोभाल ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मंगलवार को यहां राज भवन में मुलाकात की थी और राज्य के आंतरिक तथा बाह्य सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की थी। बता दें कि धारा 370 हटाने के बाद से ही वहां पर स्थिति नियंत्रण में रखी गई है। किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं आई है। अजीत डोभाल खुद वहां की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लोगों को पूरी सुरक्षा मिले और किसी तरह अफवाह और गलत बातों को वहां फैलने नहीं दिया जा रहा है। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है। जम्मू कश्मीर से संबंधित घटनाक्रमों के मद्देनजर राज्यपाल और डोभाल ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान दोनों ने आम जनता की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के लगातार चौकस रहने ,सतर्कता बनाए रखने, और पूर्ण तैयारी रखने की जरूरत पर भी जोर दिया गया।उन्होंने बताया कि राज्यपाल और डोभाल ने विभिन्न विभागों से अपने कामकाज में तालमेल बनाए रखने को भी कहा।