Ajinkya is going to be a Father: पिता बनने वाले हैं अजिंक्य, इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की

0
273

नई दिल्ली।  भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे जल्द ही पिता बनने वाले हैं। गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे अपने बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर के साथ 26 नवंबर 2014 को शादी के बंधन में बंधे थे। इन दोनों ने मराठी रीति-रिवाजों के साथ अपनी शादी की। राधिका और रहाणे पड़ोसी थे।  रहाणे ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है।  रहाणे ने पत्नी राधिका की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि राधिका प्रेगनेंट हैं।  यह राधिका के ‘गोद भराई रस्म’ की तस्वीरें लग रही हैं जिसमें वह मराठी वेशभूषा में हैं। रहाणे अपनी पत्नी को पीछे से पकड़े हुए हैं और उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है।