Ajaz Patel New Record : एजाज पटेल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

0
206
Ajaz Patel New Record : एजाज पटेल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
Ajaz Patel New Record : एजाज पटेल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

दोनों पारियों में पांच विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की खास सूची में हुए शामिल

Ajaz Patel New Record (आज समाज), खेल डेस्क : मुंबई टेस्ट के साथ ही न्यूजीलैंड का भारतीय दौरा समाप्त हो गया। इस दौरे में कीवी टीम का प्रदर्शन करिश्माई रहा। दौरा शुरू होने के समय न्यूजीलैंड की टीम ने यह कभी नहीं सोचा होगा की वे अपने अनुभवी खिलाड़ी केन विलिमिसन की गैरमौजूदगी में इतना बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। न्यूजीलैंड की कम अनुभवी टीम ने एकजुटता व जीवटता का परिचय देते हुए न केवल तेजी से परिस्थितियों से तालमेल बैठाया बल्कि उन्होंने मेजबान टीम जो उनसे कहीं ज्यादा बेहतर दिखाई दे रही थी को पहली बार उसके ही घर में 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया।

न्यूजीलैंड के इस प्रदर्शन में यदि किसी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो वह रही उनकी स्पिन गेंदबाजी। पहले दो टेस्ट मैच में जहां मिशल सेंटनर ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया तो मुंबई टेस्ट में यह काम किया एजाज पटेल ने। अपने सीनियर पार्टनर की गैरमौजूदगी में एजाज पटेल ने न केवल स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाली बल्कि भारतीय बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया। जिसके चलते लो स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड की टीम 25 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। एजाज पटेल ने टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर आॅफ द मैच भी चुना गया।

ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : 3rd Test Ind vs Nz Live : तीसरा टेस्ट 25 रन से हारी टीम इंडिया

एजाज ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पांच अथवा इससे ज्यादा विकेट लेने के क्लब में एजाज पटेल ने एंट्री ले ली है। यह कारनामा सबसे ज्यादा न्यूजीलैंड की तरफ से डैनियल विटोरी ने किया है जिन्होंने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ आॅकलैंड में खेले गए मैच में दोनों पारियों में 5/62 और 7/87 विकेट लिए थे यह मुकाबला वर्ष 2000 में खेला गया था। दूसरी बार डैनियल ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए मैच में 6/70 और 6/100 विकेट लिए थे। इसके बाद नाम आता है मिशेल सेंटनर का जिन्होंने इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जो पुणे में खेला गया था कि दोनों पारियों में 7/53 और 6/104 विकेट लिए थे। अब एजाज पटेल ने मुंबई में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की दोनों वारियों में 5/103 और 6/57 विकेट लेकर इस खास सूची में अपना नाम दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें : India Cricket Team Ranking : टीम इंडिया को आत्म विश्लेषण के लिए मजबूर कर गया न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : Rishabh Pant New Record : तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड