Sangrur News (आज समाज)संगरूर : पंजाब प्रदेश ट्रेड यूनियन सुनाम के अध्यक्ष नरेश कुमार भोला ने रिटेल करियाणा एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जिंदल मस्तानी को पंजाब राज्य ट्रेड यूनियन सुनाम का चीफ़ सरपरस्त  नियुक्त किया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह नई नियुक्ति नव नियुक्त संरक्षक है अजय जिंदल ने कहा कि मैं उन सभी व्यापारियों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी मेहनत से निभाऊंगा। इस मौके पर प्रधान व्यापार मंडल ब आगु हाजिर थे।