तेलुगु फिल्म ‘नंदिनी’ का हिंदी रीमेक बनाएंगे अजय देवगन

0
685
ajay devgan
ajay devgan

अभिनेता अजय देवगन और प्रोड्यूसर वी वेंकट रमना रेड्डी उर्फ दिल राजू साथ मिलकर तेलुगु फिल्म ‘नंदिनी’ की हिन्दी रीमेक को प्रोड्यूस करेंगे। इस बात की जानकारी खुद अजय ने ट्वीट करते हुए दी है। बता दें कि यह तेलुगु फिल्म एक क्राइम कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसे दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं। यह इसी साल 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

फिल्म में अल्लारी नरेश और वरलक्ष्मी सरतकुमार ने शानदार एक्टिंग कर सभी का दिल जीत लिया था। अजय देवगन ट्वीट करते हुए लिखा, “आप सभी के साथ एक जरूरी कहानी साझा करने का वक्त है। दिल राजू प्रोडक्शन और एडी फिल्म्स (अजय देवगन फिल्म) तेलुगु की हिट फिल्म ‘नंदिनी’ के हिंदी रीमेक को प्रोड्यूस करने को तैयार हैं।”  फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि अभी मेकर्स फिल्म के निर्देशक और स्टार कास्ट को फाइनल करने की प्रक्रिया में हैं। प्रोड्यूसर राजू का कहना है कि ‘नंदिनी’ एक महत्वूपूर्ण मुद्दे पर बनी फिल्म है, जिसे अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस तरह की महत्वपूर्ण कहानी पर अजय के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं। हमारी फिल्म अभी प्रारंभिक चरण में है और जल्द ही हम विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन को ये फिल्म इतनी पसंद आई है कि, उन्होंने इसके हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद को विवश हो गए और वो अब इसे 2021 में रिलीज के लिए इसकी तैयारी में जुट गए हैं। अजय देवगन के साथ इसमें दिल राजू, कुलदीप राठौड़ और पराग देसाई भी प्रोड्यूसर होंगे। पराग देसाई अजय देवगन के पब्लिसिस्ट हैं और वो करीब एक दशक से उनके साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म के अवाला अभी अभी अजय के पास कई फिल्में हैं जो रिलीज होने के लिए तैयार हैं। उनमें से फिल्म ‘मैदान’ जिसमें अजय एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाते दिखेंगे। इस फिल्म के अलावा अजय एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।