PALWAL NEWS :अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश,100 दिन का समर्पण बदल देगा समीकरण

0
157
पलवल न्यूज (आज समाज) भगत सिंह तेवतिया : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने पलवल में कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा को लेकर कहा की जो लोग छाती ठोककर कहते थे की 400 पार उनकी गारंटी 240 तक भी नहीं पहुंच पाए,।भूपेंद्र हुड्डा द्वारा प्रदेश में सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कहा की हुड्डा को तो खुद की टिकट भी पक्की नहीं उन्हें तो अपनी टिकट भी सोनिआ गाँधी की साड़ी का पल्लू पकड़कर, केसी वेणुगोपाल  के चप्पल उठाकर अपनी टिकट लानी है ।
 अजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हीरे जवाहरात के समान  बेशकीमती हैं। उनकी निष्ठा और मेहनत का प्रदेश में कोई सानी नहीं ।उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का 100 दिन का समर्पण प्रदेश के सियासी समीकरण का उलटफेर करने की क्षमता रखते है ।
अतीत में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऐसा करके दिखाया है। प्रदेश का सियासी इतिहास ऐसे  बदलावों से भरा पड़ा है और  संघर्ष के दम पर ही चौधरी देवीलाल ने ऐसे बदलाव की अगुवाई करते हुए बड़े-बड़े राजनीतिक धुरंधरों को धूल चटाई। उन्होंने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता भी बदलाव के संकल्प के साथ फील्ड में उतारे। मंच संचालन जेजेपी नेता प्रवीण डूडी ने किया।अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने अगले 100 दिनों का रोडमैप तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता प्रदेश के हर घर तक पार्टी का प्रचार और नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य लेकर फील्ड में उतरेगा।
उन्होंने कहा कि जेजेपी न केवल संगठन की मजबूती पर फोकस करेगी बल्कि प्रदेश की मौजूदा यूटर्न सरकार की पोल जनता के समक्ष खोलेगी। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, रविंद्र संगवान व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जेजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए  कार्यकर्ताओं से अपने अनुभव और सुझाव सांझा किए। इस अवसर पर दिनेश डागर जिला पलवल के प्रभारी ,पंकज गोदारा, पूर्व जिला देवेंद्र सोरोत, सुरेंद्र सोरोत खेमचन्द कुंडू, सुखराम डागर नेत्रपाल चेयरमैन, तुहीराम भारद्वाज ,मुकेश चौहान, नाजिम खान,सुनीता भारद्वाज ,सुमन मालिक, रोहतास नंबरदार गजराज सहरावत, लेखराज दहिया ,सोनू ,सतबीर तंवर , रविंद्र हरदेव आदि मौजूद रहे।