नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर अखबारों की सुर्खियां बनते रहते हैं। अपने पत्नी के साथ रिश्ते को लेकर भी वह साखे चर्चा में रहे। वह अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते हैं और इसके लिए वह अपने मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार को कोर्ट पहुंचे। दूसरी तरफ उनकी पत्नी ऐश्वर्या भी सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंची। तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक मामले को लेकर पटना सिविल कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई है। ऐश्वर्या राय अपने पिता और लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय के साथ सिविल कोर्ट पहुंचीं। गौरतलब है कि इससे पहले तेज प्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने तलाक की याचिका पर कहा था, ‘वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकते। तेज प्रताप यादव की तरफ से हिंदू मैरिज ऐक्ट के तहत अदालत में अर्जी दाखिल की गई है।’ उधर, तेज प्रताप ने कहा था, ‘मैं घुट-घुटकर जी रहा था। आखिर कब तक ऐसे चलता?’
उन्होंने यह भी कहा था, ‘मैंने शादी के वक्त भी अपने माता-पिता को बताया था कि मैं अभी शादी नहीं करना चाहता हूं लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। हमारी जोड़ी बेमेल थी। मैं साधारण आदतों वाला एक साधारण इंसान हूं और वह (ऐश्वर्या) मॉडर्न महिला हैं, दिल्ली में पढ़ी हैं और उसी तरह की लाइफस्टाइल पसंद करती हैं।’