Aishwarya Rai Bachchan Returned Mumbai, (आज समाज), नई दिल्ली: पंद्रह दिन बाद ऐश्वर्या राय बच्चन आज सुबह बेटी अराध्या के साथ न्यूयार्क से मुंबई लौट आईं । इस दौरान उन्होंने अपने व पति अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अफवाहों का जवाब दिया जिसका उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि बच्चन परिवार बॉलीवुड के प्रतिष्ठित परिवारों में से एक है और बीते कई दिन परिवार में खटपट की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं। े

अभिषेक बच्चन के पोस्ट से अफवाहों को मिला बल

अफवाहें थीं कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच बात तलाक तक पहुंच गई है। इस पर ऐश्वर्या ने पैप्स के सवालों का कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे सुनने का फैंस इंतजार कर रहे थे। दरअसल, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में परिवार से अलग पहुंचे थे और इसके बाद से बच्चन परिवार में खटपट की खबरें और गहरा गई थीं। यहां तक भी ठीक था लेकिन जैसे ही अभिषेक बच्चन ने एक तलाक का पोस्ट एक्स पर लाइक किया तो इसने ऐसी अफवाहों में आग में घी डालने का काम कर दिया

बेहद हैप्पी मूड में नजर आईं ‘ताल’ एक्ट्रेस

‘ताल’ एक्ट्रेस पैप्स के साथ बातचीत करते समय बेहद हैप्पी मूड में नजर आईं। तलाक की अफवाहों के बीच पैप्स ने उन्हें गुड मॉर्निंग ग्रीट किया तो उन्होंने इसका जवाब हंसकर दिया। इस बीच एक पैपराजी ने पूछा, मैम आप कैसी हैं?’ इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, सब ठीक है, शुक्रिया’। एक पैपराजी ने उसके साथ एक फोटो लेने की भी मांग की तो वह और मुस्कुरार्इं। उन्होंने सुनिश्चित किया कि आराध्या सुरक्षित रूप से कार में बैठ जाए, जिसके बाद वह एयरपोर्ट स्टाफ के साथ सेल्फी क्लिक करती नजर आईं।

विनम्रता ने जीता दिल, एक्ट्रेस को ‘क्वीन’ बता रहे नेटिजंस

अभिनेत्री की विनम्रता ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया। सेल्फी लेने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट स्टाफ को ‘गॉड ब्लेस’ कहा और कार में बैठते समय सभी को ‘थैंक्यू’ भी कहा। नेटिजंस अब एक्ट्रेस को ‘क्वीन’ बता रहे हैं।