कई फिल्मों में अभिषेक बच्चन से ज्यादा फीस दी गई ऐश्वर्या राय बच्चन को

0
899
Aishwarya Rai Bachchan &; Abhishek Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan &; Abhishek Bachchan

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन से ज्यादा फीस दी जाती थी’। मेरी जीवन में दो महिलाएं क्लोज है’ वह मेरी मां और मेरी पत्नी है। उन्होंने फिल्मों में अपनी शर्तों पर काम किया है। उन्होंने कभी भी ऐसा काम नहीं किया, जो वह नहीं करना चाहती थी। अभिषेक बच्चन आगे कहते हैं, ‘जेंडर पैरिटी पर बहुत ज्यादा बहस हो चुकी है’ मैंने मेरी पत्नी के साथ 9 फिल्मों में काम किया है। इनमें से आठ में उन्हें मुझसे ज्यादा पैसा दिया गया’ फिल्म पिकू में सबसे ज्यादा पैसा दीपिका पादुकोण को दिया गया। यह एक व्यापार है अगर आप अच्छे कलाकार हैं तो आपको पैसा भी अच्छा मिलता है। आप अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं फिर आप शाहरुख खान के समान पैसा नहीं मांग सकते। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने कुछ ना कहो, गुरु, रावण, धूम 2, ढाई अक्षर प्रेम के, सरकार राज और बंटी और बबली जैसी कई फिल्मों में काम किया है’ ऐश्वर्या और अभिषेक ने 2007 में शादी कर ली’ उन्हें 2011 में बेटी हुई है। अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है’ वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते है’ जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है’ ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड का पुरस्कार जीत चुकी है’ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है’ वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है’