Aishwarya-Dhanush Separation

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Aishwarya-Dhanush Separation : रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष की राहें अलग हो चुकी हैं। दोनों ने इसी साल जनवरी में सोशल मीडिया पर एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में अलग होने का ऐलान किया था। लेकिन फिर भी अब तक दोनों के बीच चीजें ठीक होने की उम्मीदें बनी हुई थीं।

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक धनुष के घर की तरफ से दोनों के बीच चीजें सुलझाने की कोशिश की जा रही थीं लेकिन अब ऐसा लगता है कि कुछ भी ठीक नहीं होगा। दोनों ने अलग होने का ऐलान किया था, हालांकि दोनों का अभी डिवोर्स नहीं हुआ। इस बीच ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और ट्विटर से धनुष का नाम हटा दिया है। पहले वो धनुष के साथ साथ अपना नाम लिखती थीं।

Dhanush-Aishwarya Separation

ऐश्वर्या का ट्विटर हैंडल पहले @ash_r_dhanush था, पर अब ये @ash_rajinikanth है। इसी तरह इंस्टाग्राम पर भी नाम चेंज कर लिया है। ऐशवर्या की बायो में भी बदलाव नजर आया। उन्होंने अपने बायो डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ”जो मैं हूं वो हूं।”

बॉलीवुड में होगा ऐश्वर्या का डेब्यू

ऐश्वर्या रजनीकांत के बारे में सब जानते हैं कि वो एक डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने बीते दिनों कई म्यूजिक वीडियो भी डायरेक्ट किए हैं लेकिन अब वो बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

Dhanush-Aishwarya Separation
Aishwaryaa Rajinikanth remove Dhanush name

वो आने वाले वक्त में बॉलीवुड की फिल्म ‘ओ साथी चल’ डायरेक्ट करेंगी। वहीं धनुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म मारन में नजर आए थे। हालाांकि फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। इससे पहले वो फिल्म अतरंगी रे में नजर आए थे। अक्षय कुमार और सारा अली खान भी फिल्म में लीड रोल मे थे। ये फिल्म भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।

Dhanush-Aishwarya Separation

दोनों पिछले दिनों दोनों हैदराबाद के एक ही होटल में थे, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि दोनों की बात बन सकती है लेकिन अब सोशल मीडिया पर नाम तक हटने से दोनों के पैचअप की कोई उम्मीद नहीं है।

Aishwarya-Dhanush Separation

READ ALSO : RRR To Release In 3D आरआरआर’ दुनिया भर में 2डी और 3डी में रिलीज होने के लिए तैयार

Read Also : रुबीना दिलैक ने कराया लाइट वेट साड़ी में फोटोशूट Rubina Dilaik Latest Saree Photoshoot

Read Also : राजकुमार राव की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘Guns and Roses’ का फर्स्ट लुक आउट

Connect With Us : Twitter Facebook