Jio या फिर Airtel कौन- सी कंपनी ग्राहकों को उपलब्ध करवा रही है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, देखें डिटेल

0
270
Jio या फिर Airtel कौन- सी कंपनी ग्राहकों को उपलब्ध करवा रही है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
Jio या फिर Airtel कौन- सी कंपनी ग्राहकों को उपलब्ध करवा रही है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

Airtel’s Cheap Recharge Plan:  यदि आप भी रिलायंस Jio और Airtel के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको दोनों ही कंपनियों के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हम एयरटेल के 199 रूपये और जियो के 189 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बातचीत कर रहे हैं. जुलाई महीने में दोनों ही कंपनियों की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया था.

Jio का यह प्लान आ रहा पसंद

इस लिस्ट में पहला नंबर जियो के 189 रूपये वाला प्लान आता है. जियो के 189 रुपए वाले प्लान की बात की जाए, तो इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में आपको 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. साथ ही, आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ भी अन्य कई प्रकार के बेनिफिट्स का लाभ ले सकते हैं. आप जियो टीवी, जियो एप्स का एक्सेस भी फ्री में ले सकते हैं.

Airtel का सस्ता रिचार्ज प्लान

एयरटेल के 199 रुपए वाले प्लान के बारे में बातचीत की जाए, तो इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए एकदम बढ़िया है, जिन्हें ज्यादा डाटा की आवश्यकता नहीं होती. इस प्लान में आपको कुल 2GB डाटा ही मिलता है. आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा भी हर दिन 100 फ्री SMS का लाभ मिल रहा है.

एयरटेल के इस प्लान में मिलने वाले अतिरिक्त बेनिफिट्स के बारे में बातचीत की जाए, तो यूजर्स को लाइव टीवी चैनल, टीवी शोस आदि का भी एक्सेस एकदम फ्री में मिल रहा है. खास बात इस रिचार्ज प्लान की कीमत है, जो 200 रूपये से भी कम है. इस प्लान में आपको विंक म्यूजिक का एक्सेस भी एकदम फ्री मिल रहा है.