Airtel Thanks App: ऐप से होगा रिचार्ज कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा

0
100
Airtel Thanks App

Airtel Thanks App: अगर आप एक एयरटेल यूजर्स हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी हैं। जैसा कि आपको पता ही होगा कि एयरटेल, जियो और वीआई ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। जो 3 जुलाई के बाद से महंगे हो जाएंगे। ऐसे में आपको भी एयरटेल रिचार्ज पर ज्यादा पैसे दें रिचार्ज कराना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि आप एयरटेल के प्लान को सस्ते में रिचार्ज कर सकते हैं।

दरअसल, जब आप एयरटेल प्लान का कोई भी रिचार्ज प्लान लेने के लिए किसी थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप्स जैसे Phonepay , Googlepay या फिर Paytm का यूज करते हैं, तो यह पेमेंट प्लेटफॉर्म आपके रिचार्ज पर सुविधा शुल्क के नाम पर ज्यादा पैसे लेते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल पे की ओर से 3 रुपये तक सुविधा शुल्क लिया जाता है।

एयरटेल थैंक्स ऐप का करना होगा यूज

हालांकि महंगे रिचार्ज पर सुविधा शुल्क देने से आपका मंथली रिचार्ज प्लान काफी महंगा हो सकता है। लेकिन आप बिना सुविधा शुल्क दिए अपना मंथली प्लान को रिचार्ज करवा सकते हैं।

इसके लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्तेमाल करना होगा। दरअसल एयरटेल ने ऐलान किया है कि उसकी तरफ से रिचार्ज प्लान पर कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं आप यूजर्स को अपना रिचार्ज Airtel Thanks App से करना होगा।

क्या है ये सुविधा शुल्क

फिनटेक कंपनियां किसी खास पेमेंट पर एक अतिरिक्त शुल्क जोड़ देती है, जिसे सुविधा शुल्क कहा जाता है। यह शुल्क आमतौर पर क्रेडिट कार्ड ट्रांज़ैक्शन, ऑनलाइन पेमेंट या यूपीआई पेमेंट पर लागू होता है।

कैसे एयरटेल थैंक्स ऐप से करें रिचार्ज

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से Airtel Thanks App को डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।
इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर टैप करके My Services ऑप्शन पर टैप करना है।
फिर Buy Data और Recharge का ऑप्शन पर टैप करना है।
इसके बाद जिस प्लान को रिचार्ज कराना हैं, उसे सेलेक्ट करना होगा।
इसके लिए यूपीआई को थैंक्स ऐप से लिंक करना होगा।

यह भी पढ़ें: How to apply pan card: अगर आपका भी पैन कार्ड खो गया है तो चिंता न करें