Airtel के ग्राहकों को मिलेगा कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान, 489 रुपए में मिल रही 77 दिनों की वैलिडिटी

0
270
Airtel के ग्राहकों को मिलेगा कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान, 489 रुपए में मिल रही 77 दिनों की वैलिडिटी
Airtel के ग्राहकों को मिलेगा कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान, 489 रुपए में मिल रही 77 दिनों की वैलिडिटी

Airtel Customer, नई दिल्ली : अगर आप भी Airtel के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. अधिकतर यूजर्स को ऐसे ही रिचार्ज प्लान की तलाश होती है. हम एयरटेल के 489 रुपए वाले प्लान के बारे में बातचीत कर रहे हैं. यह प्लान उन यूजर्स के लिए एकदम बढ़िया रहने वाला जिन्हें बार- बार रिचार्ज करवाना पसंद नहीं है.

Airtel का रिचार्ज प्लान

एयरटेल के 489 रूपये वाले प्लान के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इस प्लान में कुल 77 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें ज्यादा डाटा की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि इस प्लान में आपको कुल 6 जीबी डाटा ही मिलता है. साथ ही, आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ अन्य कई प्रकार की सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं.

Jio का यह प्लान दे रहा कड़ी टक्कर

आपको एयरटेल के इस प्लान में 3 महीने के लिए अपोलो 24/ 7 सर्कल, फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है. यह प्लान उनके लिए एकदम बढ़िया है, जो कॉलिंग के लिए ही रिचार्ज प्लान की तलाश में रहते हैं. इसके विपरीत, जियो के पास भी ऐसा ही एक रिचार्ज प्लान मौजूद है जिसकी कीमत 479 रुपए है और 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. एयरटेल की तरह ही 6GB डाटा ऑफर किया जाता है. जियो का यह प्लान एयरटेल की तुलना में सस्ता है और ज्यादा दिनों की वैलिडिटी भी ऑफर कर रहा है.