Airline Introduced Unique Offer for Couples: कपल्स को हवा में प्यार का इजहार करने की सुविधा दे रही कंपनी

0
438
Airline Introduced Unique Offer for Couples

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Airline Introduced Unique Offer for Couples: आज कल के युवा प्यार के इजहार करने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं, प्यार को नए मुकाम पर ले जाने के लिए उनके मन में कुछ अलग करने की चाहत रहती है। युवाओं इसी तरह की चाहत को पूरा करने के लिए कैसीनो के लिए मशहूर अमेरिका के लॉस वेगास शहर की एक एयरलाइन ने अनोखा आफर पेश किया है। यह कंपनी कपल्स को हवा में प्यार के इजहार के साथ ही प्राइवेसी के साथ सेक्स करने की सुविधा भी दे रही है।

Read Also: Weeding News Ambala: अंबाला में देखने को मिली अनोखी शादी, दुल्हन घोड़ी चढ़कर दुल्हा लेने पहुंची

चुकाने होंगे 995 डॉलर Airline Introduced Unique Offer for Couples

तकरीबन 45 मिनट के इस प्लान को लेने के लिए 995 डॉलर या 74,274 रुपये चुकाने होंगे। यह विमान लॉस वेगास से उड़ता है और बहुत कम दूरी तक जाता है। विमान के अंदर जहां कपल के समय गुजारने की व्यवस्था है, उसे पर्दे से ढंक दिया जाता है। इतना ही नहीं, पायलट ऐसे हेडफोन पहनता है, जिससे विमान के अंदर आ रही आवाजें उसे सुनाई नहीं देतीं।

Read Also: Failure and Success Part of Life: असफलता और सफलता जीवन का हिस्सा : सृष्टि गौड़

लोगों की शादी बचाने का प्रयास कर रही Airline Introduced Unique Offer for Couples

पायलट के लिए कंपनी ने कड़े नियम बनाए हैें। कि पायलट हमेशा कॉकपिट में ही रहेगा। पायलट को कपल के आस पास भी फटकने की अनुमति नहीं होती। एयरलाइन कंपनी लव क्लाउड का कहना है कि हवा में सेक्स करने का मौका देकर वह लोगों की शादी बचाने का प्रयास कर रही है। वह भी तब जब समाज में तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। कंपनी के अनुसार, अगर आप 1195 डॉलर और दे देते हैं तो हवा में आपकी शादी भी व्यवस्था कर दी जाएगी। साथ ही, 100 डॉलर अतिरिक्त देने पर रोमांटिक खाना भी दिया जाएगा। यदि आप इन तीनों सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो 1595 डॉलर चुकाने होंगे।

Read Also: Indian Players are ready for Davis Cup 2022: भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया : जीशान

ग्रुप में भी हो सकते हैं शामिल Airline Introduced Unique Offer for Couples

लव क्लाउड के संस्थापक और पेशे से पायलट एंडी जॉनसन (40) ने बताया कि उनके माइल हाई क्लब फ्लाइट (हवा में सेक्स की सुविधा) में मेंबरशिप की भी सुविधा है, जो काफी लोकप्रिय हो रही है। उन्होंने कहा, ‘आप अपने चेहरे पर एक मुस्कान के साथ आते हैं और इससे भी बड़ी मुस्कान के साथ जाते हैं। लव क्लाउड ज्यादातर कपल्स के लिए बुकिंग करती है, लेकिन इसमें 3 या 4 लोगों के समूह को भी शामिल किया जा सकता है। इसके लिए हर व्यक्ति के हिसाब से 200 डॉलर अतिरिक्त देना होता है।

Read Also: Murder in Jind: युवक का गुप्तांग काटकर छाती पर रख फरार हुए हत्यारे

विमान के अंदर कपल्स को अनोखा अहसास Airline Introduced Unique Offer for Couples

कपल्स को अनोखा अहसास दिलाने के लिए विमान के अंदर जमीन पर 2 कालीन बिछाए गए हैं और लाल रंग के कई तकिये भी रखे गए हैं। एक पर्दा लगा है जो पायलट को उसके यात्रियों से अलग करता है। कपल्स की यात्रा के बाद विमान में लगाए गए बेड को सही प्रकार से साफ किया जाता है। अगर कोई रोमांटिक डिनर वाला प्लान लेता है तो कालीन की जगह पर एक टेबल, चेयर और एक बार बना दिया जाता है। शैम्पेन के अलावा इस विमान में कोई शराब नहीं परोसी जाती।

Read Also: Crime News In Karnal चाकू के बल पर डरा धमकाकर केंटर छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी काबू

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook