Aircraft MiG-29 crashes in Goa, both pilots safe: गोवा में विमान मिग 29 के दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

0
379

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना को प्रशिक्षण विमान मिग 29 क्रैश हो गया। गोवा में शनिवार को भारतीय नौसेना का विमान मिग 29 के प्रशिक्षण के लिए उड़ान भर रहा था। उड़ान भरने के तुरंत बाद मिग 29 के क्रैश हो गया है। हालांकि इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित रहे। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे। दुर्घटना में शामिल विमान फाइटर जेट का ट्रेनर संस्करण था। नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि मिग -29 के ट्रेनर विमान में इंजन में आग लग गई। विमान के क्रैश होन से ठीक पहले पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव विमान से इजेक्ट कर गए थे। विमान के क्रैश होने के कारण का पता नहीं लगा है लेकिन कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान से कोई पक्षी टकरा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने दुर्घटना के बाद दो पैराशूटों के साथ-साथ धुएं के विशाल ढेर को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। एक आवासीय क्षेत्र में उतरने के बाद पायलटों को शुरूआत में स्थानीय निवासियों द्वारा मदद की गई और उन्हें सुरक्षित व सचेत बताया गया था। मिग 29 के आईएनएस हंसा डाबोलिम में तैनात मिग 29 का विमान वाहक संस्करण है और विमान वाहक आईएनएस विक्रमादित्य के लिए नामित है। अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।