Aircraft C-17 will leave today to bring back Indians from China and carry relief material: चीन से भारतीयों को वापस लाने और राहत सामग्री लेकर विमान सी-17 आज होगा रवाना

0
288

नई दिल्ली। कोरोनवायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत ने वहां से भारतीयों को निकालने के लिए और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए 20 फरवरी को एक सी-17 सैन्य विमान वहां भेजेगा। इस बात की जानकारी सैन्य सुत्रों ने देते हुए कहा कि वायु सेना का सबसे बड़ा विमान सी-17 ग्लोबमास्टर चिकित्सा संबंधी सामान की बड़ी खेप चीन ले जाएगा और वुहान से और भारतीयों को वापस लाएगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार सरकार ने एयर इंडिया के विमान भेजकर चीन से अब तक 640 भारतीयों को निकाला है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,118 हो गई है और अब तक 74,576 लोग इससे संक्रमित पाये गये हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को एक बयान में बताया, देश के 31 प्रांतों में नये कोरोना वायरस से 74,576 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है। कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों में से 11,864 की हालत गंभीर है, 2,118 की मौत हो गई है और 16,155 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।