Airbnb welcomes first Bollywood host Shahrukh Khan, Gauri Khan: एयरबीएनबी ने पहले बॉलीवुड होस्ट शाहरुख खान, गौरी खान का किया स्वागत

0
448

चण्डीगढ़- बॉलीवुड सितारे शाह रुखखान और उनकी जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान अपने दिल्ली स्थित घर को मेहमानों के लिए खोलकर एयरबीएनबी पर आधिकारिक होस्ट बन गए हैं। दक्षिणी दिल्ली के पंचशील इलाके में स्थित शाहरुख के इस घर की सज्जा गौरी ने इस अंदाज में की है कि यह यहां आने वाले मेहमानों को गर्मजोशी का अहसास कराता है। होम विद ओपन आम्र्सÓ कैम्पेेन मेहमानों को इस बॉलीवुड की स्टार जोड़ी की पुरानी यादों को पुनर्जीवित करने का अवसर देगा। 18 नवंबर से, भारत के निवासी इस घर में 13 फरवरी, 2021 को एक रात ठहरने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विजेता जोड़ी को मिलेगा गौरी द्वारा तैयार आइटनरी के मुताबिक बेहद खास अनुभव, खान के पसंदीदा फूड आइटम्स वाला लज़ीज़ भोजन, और शाह रुख खान की पसंदीदा फिल्मों तथा बॉक्स आफिस पर धूम मचाने वाली उनकी फिल्मों पर आधारित मूवी मैराथन। साथ ही, परिवार की निजी वस्तुओं में से सुविनर्स के तौर पर कुछ ले जाने का मौका। कैम्पेन के बारे में अमनप्रीत सिंह बजाज, जनरल मैनेजर, एयरबीएनबी इंडिया, साउथईस्ट एशिया, हांगकांग एवं ताइवान ने कहा कि एयरबीएनबी दुनियाभर में मेहमानों के लिए अद्भुत और कभी न भुलाए जाने वाले अनुभवों की सौगात लेकर आता है।

आज हम गौरी एवं शाहरुख खान के साथ मिलकर इस बेहद खास कैम्पेन को शुरू करते हुए रोमांचित हैं जो दिल्ली में उनके घर में ठहरने का अभूतपूर्व अवसर लेकर आया है। कितनी ही पीढिय़ों और अलग-अलग जगहों पर रहने वाले प्रशंसकों ने बॉलीवुड की इस कामयाब जोड़ी के सफर को लगातार देखा है, और अब एयरबीएनबी उनके घर में मेहमान बनकर आने का अवसर लेकर आया है। गौरी एवं शाहरुख खान का घर 13 फरवरी, 2021 को एक रात के लिए उपलब्ध होगा। इस शानदार अवसर का लाभ उठाने के लिए, एयरबीएनबी ने मेहमानों से आगामी 30 नवंबर, 2020 तक यह बताने को कहा है कि उनके लिए ‘खुली बांहों से सत्कारÓके क्या मायने हैं। विजेता का चुनाव एक चयन समिति द्वारा किया जाएगा जिसमें एयरबीएनबी और गौरी खान शामिल हैं तथा उनके नाम की घोषणा 15 दिसंबर, 2020 को की जाएगी।